63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के परिणाम घोषित
जयपुर 20 अक्टूबर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने निम्नलिखित कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कारयोग्य घोषित किया खुश नारायण, जयपुर ( मत्स्य अवतार), नेहल, जयपुर (अनटाइटल्ड 1) विजेन्द्र सिंह देवरा, उदयपुर ( सिटी लाईटस ), निखत अंसारी, जयपुर (स्ट्रगल -1), हिम्मत गायरी, उदयपुर (अनटाईटिल्ड), सुनीता मीना, जयपुर (वी पीपल-2), नरेन्द्र कुमार सैन, जयपुर (निश्चल-1), विजेन्द्र सिंह बेनीवाल, जयपुर (बचपन का ट्रेक्टर-70), मोनिका शारदा, जयपुर (अनटाईटिल्ड-1 ), शिवानी सिंह, जयपुर ( हार्डवर्क ) ।
इस प्रदर्शनी हेतु राज्यभर से 205 कलाकारों की कुल 615 कलाकृतियाँ प्राप्त हुई थीं जिनमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिए 109 चित्र व 12 मूर्तिशल्पों का चयन किया । इनमें पुरस्कृत कृतियाँ सम्मिलित हैं ।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे । निर्णायक मण्डल के सदस्य थे सर्वश्री जयराम पोडवाल, बडौदा एवं कविता नायर, दिल्ली ।
सचिव