श्री डूंगरगढ़/ बीकानेर 20 अक्टूबर । राजस्थान शैक्षिक क्रांति विचार मंच, श्री डूंगरगढ़ की ओर से बुधवार को दीपावली पर्व पर अल्केमी स्कूल, चूरू में ग्रैड 8 तक के यूरो किड्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मंच संयोजक डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता में कुसम कंवर, वैभव प्रजापत एवं सुरभि; सुलेख प्रतियोगिता में खीचड़, जोया एवं रिद्धि शर्मा; श्रुतलेख प्रतियोगिता में हर्षाली, तन्वी भारद्वाज एवं नित्या चौधरी; निबन्ध प्रतियोगिता में वैभव चाहर, विराट लांबा एवं माहिका तथा प्रश्नोत्तरी में मितांश सोनी, पूर्वी सैनी एवं अवनि शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता विद्यार्थियों को मालचंद भंवरलाल भामा सेवा निधि, सरदारशहर के सौजन्य से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में 111 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
दीपावली पश्चात आयोज्य सम्मान समारोह में स्कूल के विद्यार्थी हर्षिता कुमावत, अवनि शर्मा एवं नंदिनी को क्रमशः शिक्षा, समाज सेवा एवं संस्कृति के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तथा प्राचार्या श्रीमती अनामिका शर्मा एवं शाला के शिक्षक तन्वी जंगी को भी सम्मानित किया जाएगा।