बीकानेर, 21 अक्टूबर। दीपोत्सव में चहके विद्यार्थी जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने मिलकर दीपोत्सव का आनंद उठाया। विद्यालय की शिक्षिकाओं और प्राइमरी विंग की डायरेक्टर अंबिका ने विद्यार्थियों को दीपावली का महत्व बताया कि अंधेरे पर उजाले की विजय ही दीपोत्सव का सही अर्थ है अर्थात हमारे जीवन में सदैव प्रकाश बना रहे हम एक दूसरे का सहयोग करें और अपने से कमजोर व्यक्ति की सदैव सहायता करें।
सभी विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं के साथ निर्णय लिया कि उनके घरों में काम करने वाले विभिन्न प्रकार के महिलाओं एवं बच्चों की दिवाली भी अच्छी बने इसका वह पूर्ण ख्याल रखेंगे तथा अपने हिस्से की मिठाइयों और पटाखों में से उनको भी प्रदान करेंगे जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार से दीपों को सजाया तथा दीपावली ग्रीटिंग्स अपने हाथ से बनाकर एक दूसरे को प्रदान किए।
नन्ही नन्ही फुलझड़ियां एवं आतिशबाजी का आनंद भी विद्यार्थियों ने उठाया। दीपावली की छुट्टियों से पूर्व विद्यार्थियों का यह अनुभव विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी उत्साहजनक रहा। प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने विद्यार्थियों को दीपावली पर सफाई किए जाने तथा आतिशबाजी चलाई जाने के महत्व का समझाया कि किस प्रकार से मौसम में परिवर्तन से पूर्व घरों की साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है।