चेहरे पर खुशी लाए; वही खुशियों की दिवाली-
बीकानेर 23 अक्टूबर। पांच दिवसीय दीपोत्सव के पावन पर्व पर जहां हर खुशियां ही खुशियां हैं दीपावली के इस पावन पर्व पर सोशल मीडिया ग्रुप “मन की बात” के सदस्यों द्वारा लगातार 15 वर्ष से आनंद मार्गी आश्रम में रहने वाले निराश्रित बच्चों के साथ दिवाली मनाने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा। मन की बात ग्रुप के एडमिन व कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन से आनंद मार्गी आश्रम में रहने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी हर वर्ष हमें यह आयोजन करने के लिए आकर्षित करती है और सच्ची खुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर ही आती है! इस वर्ष कार्यक्रम के कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन भी उपस्थित रहे। बड़े ही उत्साह पूर्व माहौल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित कैफे बड़ी एस्प्रेसो कॉफी हाउस मैं बड़ी धूमधाम से दिवाली पर्व मनाया। बच्चों द्वारा हैप्पी दिवाली का केक काटकर आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाई नमकीन का भी आनंद लिया। कार्यक्रम मे सोशल मीडिया ग्रुप मन की बात के सदस्यों विजय कुमार अग्रवाल पुष्पा अग्रवाल दिनेश गुप्ता अरविंद गौड़ पवन सारस्वत हरिराम चौधरी दीपेश अग्रवाल पवन जाखड़ अनिल बंसल योगेश झा भारत भूषण गुप्ता धर्मेंद्र अग्रवाल अमित पुरोहित कैफे बड़ी के संचालक गोपाल गहलोत हर्षिता मारू निमा बिश्नोई दिनेश (सोनू) डिपल गुप्ता लव अग्रवाल आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।