टुडे राजस्थान न्यूज़
रुपयों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय देकर इन युवाओं ने एक विशाल कायम की
बीकानेर 24 अक्टूबर । दीपावली के मौके पर दिनांक 23 अक्टूबर को रात्रि 3:00 बजे पवन सुथार का छोटू मोटू जोशी की दुकान के आगे पर्स गिर गया जिसमें ₹10100 एवं कुछ जरूरी कागजात थे जिसे धीरज पारीक नवल पारीक वैभव पारीक चेतन पारीक लखन जोशी रोहित पारीक सुमित एवं अमन पारीक में अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पवन को उसका पर्स रुपए एवं सभी जरूरी कागजात लोटाकर नेक काम किया । इन सभी पारीक बंधुओं ने एक विशाल कायम की।
पारीक ने बताया कि पर्स में एक पहचान पत्र मिला वह पहचान पत्र पवन पुत्र श्री शिवरतन के नाम से था।
उस पहचान पत्र के आधार पर व वोटर हेल्पलाइन के आधार पर उसके मोबाइल नंबर निकालने की कोशिश की परंतु वोटर आईडी में उसके मोबाइल नंबर लिंक नहीं थे उसके बाद बूथ का पता लगाया रात्रि करीब 3:15 बजे से 5 बजे तक जस्सूसर गेट रोड व गजनेर रोड इधर उधर भटकते रहे परंतु कोई नहीं मिला
आज सुबह करीब 8:30 बजे उस बूथ के आसपास की दुकान ओर पर पता किया परन्तु वहां उसका पैतृक मकान था उसका हाल ही में निवास रमेश इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर था
वहां पर मौजूद एक पान की दुकान से पता लगाया उन्हें वोटर आईडी कार्ड दिखाया और उन्होंने उस पवन नामक युवक को पहचाना उसके उसके मोबाइल नंबर से संपर्क साधा व उससे बात की
आज पवन को उसके पर्स कागजात व रुपयों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया और इन युवाओं ने एक विशाल कायम की