![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
सुब्बाराव की प्रथम पुण्यतिथि पर जयपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 27 अक्टूबर। प्रख्यात गांधीवादी एवं प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी देश-दुनिया के अग्र शान्ति दूत एवं युवा शक्ति के प्रेरक तथा भाई जी के नाम से देश-दुनिया में विख्यात डॉ एस.एन. सुब्बाराव जी आज हमारे बीच में नहीं रहे है। 27 अक्तूबर को उन्होंने देश सेवा करते हुए राजस्थान के जयपुर में अपना अन्तिम श्वास लिया। उनकी पुण्य तिथि पर 27 अक्तूबर को राजस्थान के जयपुर में प्रथम श्रद्वाजलि सभा होगी जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी भी उपस्थित रहेगें। पुण्य तिथि पर देश-विदेश के प्रसिद्ध व्यक्ति भी मौजूद रहेगे। राष्ट्रीय युवा योजना बीकानेर के सचिव अशोक व्यास ने बताया कि डॉ सुब्बाराव की 27 अक्तूबर की श्रद्वांजलि सभा का देश-विदेश और हर जिले में आयोजन किया जायेगा और दोपहर 12 बजे 2 मिनट का मौन रखकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जायेगे और सुब्बाराव जी के विचारों पर संकल्प लेकर उनके विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
अशोक व्यास ने कहा कि सुब्बाराव का बीकानेर से काफी लगाव रहा समय समय भाईजी बीकानेर में आगमन रहा भाईजी डॉ सुब्बाराव जी को श्रद्वाजलि में बीकानेर से श्री नारायण दास किराडू राष्ट्रीय युवा योजना, बीकानेर अध्यक्ष व अशोक व्यास इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने हेतु बीकानेर से रवाना हुए दिनांक 27 से 1 नवंबर तक आयोजित सद्भावना शिविर में भाग लेंगे