टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 27 अक्टूबर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य शुक्रवार को सुबह नौ बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में भगवान महावीर स्वामी के मुख्य गणधर सुख,सम्पति व लब्धि प्रदाता गुरु गौतम स्वामी का महा पूजन किया जाएगा। उपासरे में रविवार 108 जोड़े दादा गुरुदेव का भक्ति संगीत के साथ होगा। बाल वाटिका के बच्चों का वार्षिकोत्सव दोपहर दो बजे तपागच्छीय पौषधशाला में होगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक निर्मल पारख ने बताया कि गौतम स्वामी के महापूजन व उसके बाद गौतम प्रसादी का लाभ गंगाशहर, बीकानेर मूल के दिल्ली प्रवासी सुश्रावक जतन लाल व मुकेश भंसाली परिवार ने लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे दादा गुरुदेव का महापूजन होगा। महापूजन में 108 श्रावक-श्राविकाओं के जोड़े दादा गुरुदेव का महापूजन करेंगे। महापूजन प्रसिद्ध विधिकारक मनोज कुमार बाबू लाल हरण करवाएंगे। पूजा में शामिल होने वाले श्रावक-श्राविका के जोड़े को यंत्र, पूजा सामग्री आदि सुलभ करवाया जाएगा। यंत्र के लाभार्थी सुश्रावक थानमल बोथरा परिवार के पवन व प्रवीण बोथरा, उदयरामसर ने लिया है।
ज्ञान वाटिका का वार्षिकोत्सव
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका का वार्षिकोत्सव रविवार को दोपहर दो बजे रांगड़ी चौक की तपागच्छीय जैन पौषधशाला में होगा। वार्षिकोत्सव श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, चातुर्मास व्यवस्था समिति, खरतरगच्छ युवा परिषद, खरतरगच्छ महिला परिषद की बीकानेर शाखा के सहयोग से साध्वीवृंद के सान्निध्य में होगा।