![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
कायस्थ समाज ने किया कलम दवात का पूजन
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
कायस्थ समाज द्वारा यम द्वितीया पर कलम दवात पूजन कार्यक्रम आयोजन
बीकानेर 27 अक्टूबर । श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, बीकानेर के रानी बाजार स्थित भवन में यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज द्वारा सामूहिक रुप से भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा एंव कलम दवात का पूजन किया गया।
सभा के सचिव जितेंद्र माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम लाल माथुर (Retd Additional Chief Engineer CAD) ने कायस्थ समाज में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कलम वितरण व जलपान व्यवस्था डॉ टी .एन. नाग के सौजन्य से रही।
इसी दिन स्व.डॉ उमेश महोबिया, स्व .श्रीमती विमला माथुर, स्व. शकुंतला माथुर व स्व. श्री अरुण दयाल माथुर की फोटोज का अनावरण किया गया।