![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
राजस्थान के श्वसन रोग के दो वरिष्ठ चिकित्सकों का हुआ व्याख्यान
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर,05 नवम्बर। राजस्थान ही नहीं देश में श्वसन व तपेदिक रोग के विशेष चिकित्सक, अनेक चिकित्सकों के गुरु, वरिष्ठ चिकित्सक जोधपुर के डॉ.पी.के.गुप्ता व जयपुर के डॉ.पी.आर.गुप्ता ने शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध श्वसन रोग विभाग में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की, चिकित्सक शिक्षक, रेजीडेंट चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा के गुर बताएं तथा व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ.गुंजन सोनी, श्वसन रोग के विभागाध्यक्ष डॉ.माणक गुजरानी, कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र वर्मा तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राजेन्द्र सौगात, डॉ.संजय कोचर सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे। दोनों चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के संबंध में उन्हांंने मेडिसन विभाग व श्वसन रोग विभाग के एम.डी.कर रहे चिकित्सकों, रेजीडेंट चिकित्सकों को श्रेष्ठ चिकित्सा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देकर जिज्ञासाओं को दूर किया। श्वसन चिकित्सा के भीष्म चिकित्सकों का साफा,श्रीफल व शॉल से सम्मान गर्मजोशी से सम्मान किया गया।
एस.एम.एस.जयपुर के पूर्व अतिरिक्त प्राचार्य व सुप्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.आर.गुप्ता ने टेलीमेडिसिन पर अपने व्याख्यान में कहा कि भारत व राजस्थान सरकार और अनेक चिकित्सकों ने बढ़ावा देकर बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि करने व ग्रामीण आबादी को लाभान्वित करने का नया आयाम स्थापित किया है। ’’टेली’’ एक ग्रीक शब्द है, जिसका अर्थ है ’’दूरी’’ और मेडेरी’’ एक लैटिन शब्द है जिसका तात्पर्य है ’’ठीक करना’’ । टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की एक प्रभावी विद्या है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ चिकित्सा विज्ञान के सहक्रियात्मक संकेन्द्रण से ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्र यथा शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रबंधन के अनेक में कारगर साबित हो सकती है। उन्होंने टेलीमेडिसिन के इतिहास, भारत में स्थिति,उसके विकास, टेली हेल्थ केयर क्लिनिक, बीमारियों पर निगरानी सहित विविध पहलुओं पर अपना ओजस्वी वक्तव्य दिया।
साध्वी वृंद का विदाई सम्मान समारोह आज
बीकानेर, 5 नवम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृगावती, बीकानेर मूल की साध्वीश्री सुरप्रिया व नित्योदया के चातुर्मास के समापन रविवार को सुबह सवा नौ बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में होगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व चातुर्मास व्यवस्था समिति की ओर से आयोजित चातुर्मासिक विदाई समारोह में श्रावक-श्राविकाएं साध्वीवृंद का वंदन अभिनंदन करते हुए चार माह धर्म ध्यान में जोड़ने के लिए कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।