टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 06 नवम्बर। गंगाशहर में पुरानी लाईन के सारड़ा चौक में स्थित सारड़ा गार्डन में आज श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल श्याम उत्सव (कीर्तन) आयोजित किया जाएगा। श्री श्याम परिवार सूरत व बीकानेर द्वारा शाम 4 बजे से आयोजित होने वाले इस कीर्तन में सूरत व बीकानेर के स्थानीय श्याम भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन संयोजक सुशील डागा के अनुसार कार्यक्रम में जहाँ विशेष रूप से श्याम प्रभु का भव्य शीश दरबार सजाया जाएगा वहीं विभिन्न प्रकार के पुष्पों से पुष्प एवं इत्र वर्षा का भी आयोजन होगा। डागा ने बताया कि इस उत्सव को लेकर गत दस दिनों से कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।