प्रकाश चित्र सिनेमा मैं लगी आग
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 07 नवंबर। पिछले लंबे समय से बंद पड़े प्रकाश चित्र सिनेमा के पिछले हिस्से में बने सिनेमा घर में लगी आग से पूरा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। लगभग 8:18 के आसपास आग लगने से एक बार अफरातफरी मच गई ओर चारों तरफ लोग आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं मौके पर पुलिस पहुंचकर व्यवस्था संभालने में लगी हुई है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने में लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से बंद पड़े हॉल में कचरा भरा पड़ा था जिस में आग लग गई । आग इतनी भयंकर थी कि ऊपर लगे तीन सेट और दीवारें भी गिर गिर के नीचे गिरने लगी ।
आग बुझाने के दौरान निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, एडीशनल एसपी अमित कुमार, एडी एम सिटी पंकज शर्मा, सीओ सिटी दीपचंद गंगाशहर थाना प्रभारी नवनीत सिंह, सिटी कोतवाली पुलिस सहित विभिन्न पुलिसकर्मी क्षेत्र के बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी। आग बुझाने वालों में सबसे पहले क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम और कई समाजसेवी पार्षद रमजान कच्छावा पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन और पूर्व महापौर मकसूद अहमद भी मौके पर मौजूद थे।
