![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
चार दिवसीय 66वी जिला स्तरीय हैडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 08 नवम्बर । मंगलवार को जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीताराम बागड़ी ट्रेडर्स कंपनी के निर्देशक श्रीकांत बागड़ी व संजना बागड़ी तथा विशिष्ट अतिथि रामदेव गोदारा, सरपंच चाडवास तथा संदीपसिंह राजपुरोहित थे। जिला स्तरीय हैडबॉल प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्र-छात्रा ) के अंडर-17 छात्र मैच में सेसोमू स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ विजेता तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालू उपविजेता रही।
अंडर-17 छात्रा मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रासीसर विजेता तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कतरियासर, उपविजेता रही। अंडर-19 छात्र मैच में सेंट्रल अकादमी, उदासर विजेता तथा सेसोमू स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ उपविजेता रही। अंडर-19 छात्रा मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रासीसर विजेता तथा सेसोमू स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ उपविजेता रही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्धबोधन में कहा की विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद का भी मह्त्व है संस्था के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मुंधड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन श्रीमती पदमा मुंधड़ा अपने सन्देश में कहा की खेल जीवन का एक अभिन्न हिंसा है और विद्यार्थियों के सर्वागीण विकाश में खेल का भी बहुत महत्व है संस्था के प्राचार्य श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने कार्यकर्म में उपस्थित सभी आगुन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कस्बे के अनेक गणमान्य लोग, अभिभावकगण, शाला का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।