![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
ईसीसीई के के.आर.पी. का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ शुरू
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
“ईसीसीई के के.आर.पी. का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण” डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी व शिविर प्रभारी व्याख्याता सुनीता सहारण के सानिध्य में डाइट बीकानेर के द्वारा ई.सी.सी.ई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन) की KRP/ MT/LS का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 7 नवंबर को हुआ ।यह प्रशिक्षण 7 से 11 नवंबर तक आशीर्वाद भवन, पुगल रोड ,बीकानेर में करवाया जा रहा है ।
इस प्रशिक्षण में बीकानेर के 9 ब्लॉक से LS/KRP/MT भाग ले रहे हैं। जिसमें NEP 2020 के अनुसार पूर्व प्राथमिक बालकों के प्रारंभिक आयु के मस्तिष्क के विकास, शिक्षा के क्रमिक विकास , प्रारंभिक बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षण की अवधारणा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही डाइट बीकानेर द्वारा इंडक्शन प्रशिक्षण नवनियुक्त शिक्षक के प्रशिक्षण का आवासीय कैंप आशीर्वाद भवन में व्याख्याता मंजू शर्मा व व्याख्याता द्वारका प्रसाद के निर्देशन में दिनांक 8 से 12 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।