![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
तेलीवाड़ा रोड पर युवती से चेन तोड़कर ले जाने वाले को दबोचा
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
अजीज भुट्टा
अजीम भुट्टा
बीकानेर, 26 नवंबर । नयाशहर थाना क्षेत्र में सप्ताहभर पहले बीच-बाजार महिला के गले से चेन तोड़ने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। पिछले छह दिन से पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में दो पुलिस टीम व डीएसटी को लगा रखा था।पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में डीएसटी टीम की मशक्कत काम आई।
डीएसटी एएसआइ रामकरण सिंह व साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही। आरोपियों को बीकानेर लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
नयाशहर थाना क्षेत्र में 18 नवंबर की दोपहर में चूनगरान निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी पर दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी एक युवक उसके गले से सोने की चेन तोड़ ले गया। घटना को लेकर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं अधीक्षक योगेश यादव ने सख्ती दिखाई थी। इसके लिए डीएसटी को विशेष हिदायत दी। डीएसटी ने पांच दिन के भीतर ही आरोपियों को दबोच लिया।