टुडे राजस्थान न्यूज़ ।
बीकानेर, 25 नवंबर शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवती के साथ हुई चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो जने पुलिस के हत्थे चढ़ गये है। पुलिस ने साइबर सैल की मदद से इस वारदात में लिप्त दो युवकों को पकड़ा है। के दाऊजी मंदिर क्षेत्र में एक दुकान पर खड़ी महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। ये दोनों युवक हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों के नाम भी काफी अजीब बताए गए हैं। एक का नाम कबूतर है जबकि दूसरे का कारतूस बताया जा रहा है।
पुलिस इन दोनों को अब अदालत में पेश करके रिमांड मांगने की तैयारी कर रही है ताकि और मामलों में भी पूछताछ हो सके।नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि दोनों युवकों को डिटेन किया गया है। अभी दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। आगे की पूछताछ की जा रही है। इन दोनों युवकों पर दाऊजी मंदिर पर एक दुकान के आगे स्कूटी पर खड़ी महिला के गले से चैन छीनकर भागने का आरोप है। फातिमा नामक इस महिला से चैन छीनने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद कोतवाली, नयाशहर पुलिस इसकी जांच में जुट गई। पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लिया और गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत की। जिन दो युवकों को दबोचा गया है, उनमें एक का नाम कबूतर है जबकि दूसरे का कारतूस बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी वेदपाल के साथ नवनीत की विशेष भूमिका रही। साइबर टीम ने भी काफी दिनों से इस केस को सुलझाने में लगी थी। साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की खास भूमिका रही।घटना को पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने भी सक्रियता से लिया। वो खुद मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस और सक्रिय हुई और इन दोनों को दबोच लिया। इनके बारे में विस्तार से जानकारी अब तक पुलिस ने उपलब्ध नहीं कराई है।