बीकानेर, 29 नवंबर। बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललिल कला विभाग में चल रही ललित कला के छात्रों की चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन राजस्थान ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने किया । प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए मूर्तिकार राजस्थान ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने छात्रों से साक्षात् किया तथा विद्यार्थियों के कला अध्ययन को सराहा उनसे कला अभिव्यक्ति और कला माध्यम पर चर्चा भी की ।
राजस्थान ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास का बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललिल कला विभाग में आना अपने आप में महत्वपूर्ण बात थी क्योंकि ऐसा है की बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललिल कला विभाग में राजस्थान ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष का वार्षिक छात्र कला प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु आना और वाटर कलर के लिए चित्र कार्यशाला अकादमी की और से करवाने का कहना , ये कला विद्यार्थियों के लिए एक विशेष बात कही जा सकती है ! वहीं बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललिल कला विभाग की इस वार्षिक कला प्रदर्शनी को राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर में भी प्रदर्शित करने को निमंत्रण दिया है राजस्थान ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने ।
बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललिल कला विभाग की चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन में राजस्थान ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास के साथ बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के प्रिंसिपल श्री पंकज जैन , मंच संचालक श्री संजय पुरोहित , चित्रकार मालचंद पारीक , चित्रकार मनोज सोलंकी चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित चित्रकार अनुराग स्वामी , चित्रकार कमल किशोर जोशी चित्रकार मूलचंद महात्मा और बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललिल कला विभाग के व्याख्याता श्री अनिकेत कच्छावा और श्री शंकर रॉय भी उपस्थित रहे ।