टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 29 नवंबर । सेंट विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में आयोजित हो रही 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन राज्य के 24 जिलों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तीसरे दिवस की रेस में 500 मीटर और 1000 मीटर के फाइनल रेस आयोजित की गई।
इनके सेमीफाइनल और फाइनल मंगलवार को संपन्न हुए आज की 19 वर्ष छात्रा इनलाइन वर्ग में फाइनल रेस आयोजित हुई जिसमें जयपुर की जाह्नवी गुप्ता ने प्रथम स्थान, जोधपुर की एलिजाबेथ खत्री ने द्वितीय स्थान और कोटा की सलोनी मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में स्केटिंग कोच गौरव सांखला, दारा सिंह, अरविंद, ममता और सुमन का विशेष सहयोग रहा। संयोजक आरती सिंधी के साथ आज की प्रतियोगिता में राजश्री राठौड़ संयुक्त निदेशक कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) शारीरिक शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा ने भी प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए रेस शुरू करवाकर बच्चों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया।
आयोजन से जुड़े योगेंद्र खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में रोड रेस के मुकाबले बुधवार को वृंदावन एनक्लेव में खेले जाएंगे ,संयोजक विद्यालय के निपुण गुप्ता ने बताया की प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था स्कूल से ही की गई है जो सुबह 7 बजे तैयार मिलेगी।