बीकानेर,19 नवंबर। बीकानेर के ही एक डेंगू से अस्वस्थ महिला पेशेंट के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड समिति के वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आह्वान किया। तब रक्तदाता विनोद सोनी ब्लड ग्रुपA+ओर ललित ने तुरन्त अपनी सहमति प्रदान की कोठारी हॉस्पिटल का रूख किया और प्लेटलेट्स दान के लिए जरूरी चेकअप करवाएं।सीबीसी रिपोर्ट में पास हो जाने पर आपने आज अपनी प्रथम प्लेटलेट्स एसडीपी का डोनेशन दिया।इस दौरान मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड समिति के सदस्य श्रवण (रवि) कुकरा ललित तोशावड, राजेश बुटण महेश सोनी महावीर सोनी आदि उपस्थित रहें। समूह के समस्त कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं ने रक्तवीर विनोद जी के इस नेक कार्य पर आभार व्यक्त किया।