बीकानेर, 19 नवंबर ।श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला कोलायत में सम्पन।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के सहयोग से लगभग 30 लाख रुपए की लागत से 40 किलो वाट सोलर प्लांट का मंजूरी पत्र समाज को किया भेंट।
कुम्हार,कुमावत, प्रजापत समाज का भामाशाह एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्री कोलायत जी में धर्मशाला अध्यक्ष नवला राम लखेसर ‘आर्य’ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता श्री डूंगरराम गेदर थे।
अति विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि झंवर लाल सेठिया,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एंव BPHO प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत, श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष चंपालाल गेधर, कोलायत उप प्रधान रेवन्त राम संवाल, महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड के कंस्ट्रक्शन मैनेजर विजय सिंह, धर्मशाला संरक्षक श्री शंकर लाल लिम्बा, धर्मशाला के महामंत्री दीपाराम गेधर, श्री कन्हैया लाल गेधर, पुरखा राम गेधर, शिव कुमार जाखडा,मोहर सिंह वर्मा आदि के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से महिंद्रा सस्टेन द्वारा लगभग 30 लाख की लागत से सोलर प्लांट ओर इन्वेंटर लगाने की मंजूरी के पत्र भी धर्मशाला अध्यक्ष नवला राम लखेसर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक बोबरवाल, शंकर लाल लिम्बा,दीपाराम गेधर सहित धर्मशाला के पदाधिकारियों को सौंप।एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री अर्जुन राम मेघवाल से सोलर की मांग की गई जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर महिंद्रा से मंजूर करवाया है इसके लिए समूचा कुम्हार समाज अर्जुन मेघवाल जी को आभार ओर धन्यवाद प्रेषित करता है। इस सहयोग से कोलायत धर्मशाला को दो माह के 40 हजार से 50 हजार के बिजली बिल की बचत होगी जो बड़ा सहयोग माना जायेगा। सभा मे उपस्थित सभी सामाजिक बन्धुओ ने करतल ध्वनि से इस सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का धन्यवाद किया।
सभा को संबोधित करते हुए श्री डूंगर राम गेधर ने कहा कि समाज मे प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सभी लोग तनमन धन से सहयोग करने की प्रवर्ति बनाये। कुरूतियों से दूर रहे। राजनीतिक चेतना जगाने का कार्य करना होगा।
सम्मान समारोह में धर्मशाला में 2.50 लाख का सहयोग करने वाले 3 भामाशाहों, 1.50 लाख का सहयोग करने वाले 3 भामाशाह ओर 1.25 लाख का सहयोग करने वाले 22 भामाशाहों सहित 51 हजार का आर्थिक सहयोग करने वाले 5 भामाशाहों का माला, शॉल,ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।साथ ही जिला परिषद सदस्य पुरखा राम गेधर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्रवण प्रजापत
BPHO के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर
के साथ साथ समाज के 15 सरपंच,6 पंचायत समिति सदस्य और 6 पार्षदों का माला, शॉल,ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में कुम्हार समाज कोलायत की स्मारिका के 46 वें अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष नवला राम आर्य ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित सभी भामाशाहों ओर सामाजिक बन्धुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभा का संचालन दीपा राम गेधर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारी राम गेधर, भंवर लाल गेधर, अनंतु राम गेधर,एडवोकेट नारायण माहर,एडवोकेट अशुराम ओस्तवाल,किशन गेधर,खेता राम बोबरवाल, दीपाराम कालोड,सोहन लाल खुड़िया बालू राम खुड़िया,दुर्गाराम,मूलाराम शामिल हुए।