फूलनाथ मंदिर में दीपमालिका आयोजित
बीकानेर, 19 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को फूलनाथ बगीची स्थित वैद्यनाथ महादेव मंदिर में ग्यारह हजार दीपकों से दीप मालिका का आयोजन किया गया। इस दौरान केदार नारायण व्यास, प्रेम कुमार व्यास, गिरधर रंगा, गोपाल पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, शंभू किराडू, रामकुमार पुरोहित, मोडाराम चूरा, दिनेश चूरा, सोहन लाल सेवग एवं पवन बोहरा आदि मौजूद रहे।
इस दौरान शहर के अनेक मंदिरों में और घरों में दीपमाला से सजाया गया ।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री बजरंग धोरा धाम में हुआ दीपोत्सव।
कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली भी कहा जाता है इसलिए सभी मंदिरों में दीपक जलाए जाते है मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि श्री बजरंग धोरा धाम में भी दीपोत्सव का आयोजन किया गया भक्तों द्वारा दीपक जलाकर मंदिर प्राँगण में ॐ, स्वास्तिक, राम ,जय श्री राम, आदि आकृतियां दीपक से लिखी गई हनुमान जी महाराज का विशेष पूजन अर्चन व श्रृंगार किया गया।
इसी तरह तेलीवाड़ा के रघुनाथ मंदिर मैं विशेष तरह से रंगोली से सजाकर उसके बीच में दीपमाला की गई और लखोटिया चौक के नरसिंह मंदिर में जस्सूसर गेट के बाहर मंदिरों में भी दीपमाला की गई।