प्रताप बस्ती की 2 कन्याओं का विवाह धूमधाम से किया जाएगा -वंदे मातरम टीम

0
368

बीकानेर, 19 नवंबर
वंदे मातरम टीम ने प्रताप बस्ती में 2 कन्याओं के विवाह की जिम्मेवारी लेते हुए आज वीरू कुमार के घर पहुंची तथा शादी के लिए आवश्यक सामग्री पवार परिवार के घर पहुंचाई।

टीम के संस्थापक संयोजक विजय कोचर ने बताया कि वीरू पवार परिवार मेहनत मजदूरी करके पेट पालने वाला परिवार जो किसी तरह गुजर बसर अपने परिवार का करता है कोरोना काल में मजदूरी नहीं मिलने की वजह से जो जमा पूंजी थी वह भी समाप्त हो गई ऐसे में बीकानेर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया इस बीच एडवोकेट नरेंद्र चावरिया ने वंदे मातरम टीम से बी संपर्क किया और स्थिति बताइ हमने पूरी जानकारी लेने के पश्चात इस परिवार के सहयोग का फैसला हमारी टीम द्वारा लिया गया और हमने वीरू पवार के दोनों बच्चियों के शादी के लिए आवश्यक साजो सामान खाने की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था सारी व्यवस्था करने की जिम्मेवारी ली हमने अलग अलग कार्यकर्ताओं के जिसमें खाने की संपूर्ण व्यवस्था दीपक महेश्वरी को तथा टेंट की व्यवस्था पवनपूरी स्थित संस्कार टेंट हाउस वीरेंद्र सिंह को प्रदान की गई है।

वंदे मातरम टीम के विजय कोचर के नेतृत्व में टीम प्रताप बस्ती पहुंची जिला संयोजक मुकेश जोशी किशोर बांठिया दीपक महेश्वरी महेंद्र जोशी आनंद गॉड थान मल पंडित जगदीश सोलंकी घनश्याम लोहिया पारस तेजी एडवोकेट नरेंद्र चावरिया संयुक्त टीम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

वंदे मातरम टीम द्वारा समस्त बारातियों के खाने की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था के अलावा दोनों बच्चियों के लिए 9-9 साड़ी दो सिंगर सिलाई मशीन दो गर्म ऊनी कंबल दो लेडीस पर्स बैग दस रसोई के बर्तन दो गरम स्वेटर तथा कंबल दो जेंट्स पैंट शर्ट सूट सहित कुछ छोटे चांदी के समान और महेंद्र जोशी द्वारा एक चांदी का तुलसी का पौधा बच्चियों को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों बच्चियों को बान के लिफाफे भी भेट में दिए गए।

वंदे मातरम टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने वीरू पवार परिवार को विश्वास दिलाया कि बच्चों की शादी के लिए जो भी जरूरत की साजो सामान की जरूरत होगी वंदे मातरम टीम आपको हर संभव सहयोग करेगी।