बीकानेर,21नवंबर । बीकानेर की सद्भावना संगीत कला केंद्र की ओर से आयोजित रविवार दोपहर आनंद निकेतन मोहता भवन मे पुरानी फिल्मों के गीतों पर आधारित (एकलगायन )संगीतमयी कार्यक्रम का कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी द्वारा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सदभावना संज्ञीत कला केंद्र के इकरामुद्दीन कोहरी ने बताया कि मोहता भवन में आयोजित एकल गायन कार्यक्रम के दौरान कोहरी के अन्य कलाकारों द्वारा पुरानी फिल्मो के गीत ओर गजलो की प्रस्तुतियां देकर एक नया कीर्तिमान बनाया गया, कार्यक्रम मे पधारे सभी गायकों ने अपनी मधुर आवाज मे फिल्मों गीतों के पारखी लोगों के सामने प्रदर्शन किया। इकरामुद्दीन ने मोहम्मद रफी, मेंहदी हसन, तलत मेहमूद,नुसरत अली खां ओर अनवर सहित आदि 11 गायकों के गाये फिल्मी गीत ओर गजलों की प्रस्तुतियां दी।
अन्य मे कलाकारों मे कमल श्रीमाली, कुमार बीएम हर्ष,जवाहर जोशी, कुमार महेश, एम रफीक कादरी, राजेश पांडे, हरीष शर्मा,सिराजुद्दीन खोखर, शाकिर पठान, रवि चौहान,विजयसिंह शेखावत, शैलेंद्र चौहान, पारूल श्रीमाली एवं सत्यनारायण पारीक, महेश खत्री एवं हरिकिशन सोनी सहित आदि ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि मे प्रकाश भारती श्रीमाली, विशिष्ठ अतिथि राधाकिशन सोनी, एम .आर. मुगल थे। कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का धन्यवाद प्रेषित विजय सिंह शेखावत ने किया।