बीकानेर, 21 नवंबर । बीकानेर के तीन कैबिनेट मंत्री हो जाने पर हाजी बलवान सा पीर की दरगाह पर चद्दर चढ़ाकर मांगी दुआ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय श्री वेणुगोपाल साहब राजस्थान के प्रभारी आदरणीय श्री अजय माकन साहब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री गोविंद डोटासरा और माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब के द्वारा राजस्थान में कैबिनेट का विस्तार करते हुए नए बनाए गए नए मंत्रियों में बीकानेर जिले के तीनों जीते हुए विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब ने बीकानेर को एक ऐसी सौगात दी है जो अपने आप में इतिहास है माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब ने बीकानेर जन के विश्वास को मजबूती प्रदान करते हुए पहले डॉक्टर बी डी कल्ला साहब आदरणीय भंवर सिंह भाटी और अब कार्यकर्ताओं की आवाज सब के साथी खाजूवाला विधायक श्री गोविंद मेघवाल साहब को कैबिनेट मंत्री बनाकर बीकानेर के चहुंमुखी विकास की मुख्यधारा में लाने का सफल प्रयास किया है हम इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब का तहे दिल से आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हैं इस शुभ अवसर पर आज बीकानेर कोटगेट स्थित हाजी बलवान शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाकर यह दुआ करते हैं।
जननायक श्री अशोक गहलोत साहब के नेतृत्व में हमारे तीनों मंत्री बीकानेर ही नहीं बल्कि समस्त राजस्थान में विकास की ऐसी चहुमुखी विकास की धारा बहाएंगे जिसे इतिहास में याद रखा जाएगा इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव कामगार कांग्रेस वह कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के डॉ मिर्जा हैदर बेग पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद दरगाह के गद्दी नशीन पीर आदम शाह जलाली साहब मिर्जा साहब अनवर अजमेरी श्री विनोद धानुका मुनव्वर अली साजिद अली कुरेशी अमजद अब्बासी महबूब रंगरेज शहजाद अली एक पाल सरफराज इस्माइल खिलजी साहिल मिर्जा दीन उल इस्लाम और अन्य ने दरगाह पर चादर चढ़ाते हुए मिठाई वितरित करते हुए खुशी मनाई।