बीकानेर, 22 नवंबर । सोमलसर गांव निवासी शहीद की पार्थिव देह बीकानेर म्यूजियम चौराहे पर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा स्थल के पास आम लोगों की दर्शन के लिए रुकी थी जहां पर लोगों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और नोखा के लिए से रवाना हुई,
शहीद बजरंग लाल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।
शहीद बजरंग लाल जाट की पार्थिव देह आज नोखा पहुँचेगी,
पैतृक गांव सोमलसर में होगा अंतिम संस्कार,
सैनिक की अंतिम यात्रा में अनेक लोग होंगे शामिल,
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पहुँच रहे सोमलसर,
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों के आने की सूचना,
जम्मू में रेल पटरियों को पार करते समय शहीद बजरंग लाल हुए हादसे के शिकार,
31 दिसंबर को होने वाले थे सेवानिवृत्त,
शहीद की अंतिम यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियां,
सोमलसर गांव में शोक की लहर छायी,
शहीद के तीन पुत्रियां ओर एक पुत्र है,
शहीद की पार्थिव देह सुबह बीकानेर से हुई रवाना,
बीकानेर से नोखा सड़क मार्ग पर अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शहीद को दी जाएगी श्रदांजलि।
सेना की एक टुकड़ी शहीद को अंतिम विदाई देगी,
सोमलसर गांव स्थित अंतिम विश्राम गृह में तैयारियां की जा रही,
शहीद की पार्थिव देह पर अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा की जायेगी,
शहीद की पार्थिव देह का पलाना, देशनोक, रासीसर, भामटसर ओर नोखा गांव में पुष्प वर्षा कर अंतिम विदाई देंगे ग्रामीण।