बीकानेर,22 नवंबर डॉ. तनवीर मालावत अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में बेल्जियम एवं फ्रांस से प्रशिक्षित मेक्सिक्लो फेशियल सर्जन डॉ बी लकपथी की सेवाएं अपने परिसर में दिनांक 1 से 5 दिसंबर तक देने जा रहे है।
डॉ बी लकपथी बेल्जियम से फेशियल प्लास्टिक एंड ऑर्थोगैथिक सर्जरी में फेलोशिप एवं फ्रांस से सिर और गर्दन का कैंसर, पुनर्निर्माण सर्जरी में फेलोशिप कर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, डॉ लकपथी ईएसआईसीडीएस और अस्पताल दिल्ली के पूर्व सहायक प्रोफेसर रह चुके है।
बीकानेर व आसपास के क्षेत्र में पान -पराग , गुटखे ,सुपारी खाने से मुँह का छोटा हो जाना एक आम बात है तथा बड़ी संख्या में लोग इस समस्या से ग्रस्त है, और इससे खाने पिने में बहुत दिक्कत होती है डॉ लकपथी इसके उपचार के एक अनुभवी चिकित्सक है
डॉ लकपथी सड़क दुर्घटना में टूटे फूटे ,कुरूप हुए चेहरे व जबड़े का उपचार व पुनःनिर्माण , खर्राटों का ऑपरेशन से पुख्ता इलाज , मुँह व जबड़े के कैंसर का ऑपरेशन से उपचार , टेड़े मेढे नाक को ओप्रेशन से सुन्दर बनाने , टेड़े मेढे दांतो को सुन्दर बनाने के उपचार ,अकल जाड़ व फंसे हुए दांतो को निकलने के , बचपन से कटे होंठो को ऑपरेशन से ठीक करने, टी एम जे जॉइंट