बेंगलुरु /बीकानेर, 25 नवंबर। हिमालया ड्रग कंपनी ने लॉकडाउन के बाद तरह-तरह के अमानवीय कदम उठाने शुरू कर दिए. कंपनी मालिको ने कंपनी के 2 डिवीज़न पूरी तरह बंद कर उनमे काम करने वाले सेंकडो कर्मचारियो को बिना किसी नोटिस के निकाल दिया जिसमें बहुत सी महिला कर्मचारी भी है इसके चलते कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।इसके अलावा वेतन में कटौती ,भत्तों में कटौती और अन्य तरीकों से कर्मचारियो को परेशान करा जा रहा है इन परेशानियों को लेकर हिमालया ड्रग के कर्मचारी कंपनी के हेड आफिस बंगलोर में 23 को धरना दिया व अपनी मांगों का ज्ञापन कंपनी अधिकारियों को सोपा और 24 को कर्नाटक लेबर कमिश्नर आफिस के आगे धरना दिया जिसमें कर्नाटक सरकार के लेबर कमिश्नर को ज्ञापन दिया और कंपनी को कानूनी नोटिस भेजने का आस्वासन दिया। आगामी 29 तारिक़ को हिमालया ड्रग के कर्मचारियों की यूनियन FMRAI ,कंपनी मैनेजमेंट और लेबर डिपार्टमेंट के मध्य एक त्रिपकसीय मीटिंग रखी गई है जहाँ यूनियन की जायज मांगो को मैनेजमेंट के आगे रखा जाएगा।