बीकानेर,26 नवंबर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय मे शुक्रवार को संविधान दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ शिशिर शर्मा द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं, सभी संकाय सदस्यों एवं एनएसएस प्रभारीगणों को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा छात्राओं को बताया कि संविधान हमारे लिए गीता, बाईबिल की तरह ही बहुत महत्व रखता है, तथा हमें हमेशा अपने संविधान का आदर तथा पालन करना चाहिये।
उन्होने आगे कहा कि छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में लगे संविधान उदेशिका को रोज पढना चाहिये तथा अपने अंदर आत्मसात करना चाहिये। महाविद्यालय के ही सह आचार्य डाॅ महेश रचियता राजनीति विज्ञान द्वारा व्याख्यान के रूप में संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं द्वारा भी संविधान दिवस पर अपने विचार प्रकट किये गये। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया।