राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर मेजर जेम्स थॉमस सिटी स्कूल बीकानेर में अयोजित हुआ ।उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा दयाशंकर अड्वातिया ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
बीकानेर, 26नवंबर। शुक्रवार को मेजर जेम्स थॉमस सिटी स्कूल बीकानेर के विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन शाला प्रधान नाजिमा अजीज ने किया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता गुर्जर ने। विद्यार्थिों के चार दल बनाकर कई कार्य सम्पादित करवाए जिसमें – निबंद प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता,श्रमदान , पौधारोपण आदि कार्य हुए ,इस कार्यक्रम में शाला शारीरिक शिक्षिका डॉ कृष्णा आचार्य ने छात्रों को श्रमदान हेतु प्रोत्साहित किया। उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा दयाशंकर अड्वातिया नहीं छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं निदेशालय से पधारे वरिष्ठ लिपिक आशीष रामावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।