बीकानेर , 26 नवंबर । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का साठवां दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन दिनांक 29 से 30 नवंबर तक राजस्थान पेंशनर समाज भवन, कोष कार्यालय के सामने बीकानेर में आयोजित होगा । सम्मेलन का उद्घाटन 29 नवंबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे होगा। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन की अध्यक्षता श्री सत्यनारायण पवार (पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बीकानेर )होंगे तथा मुख्य अतिथि हाजी मकसूद अहमद (पूर्व महापौर ,बीकानेर)ओर विशिष्ठ अतिथि यतीश वर्मा(प्रदेश महामंत्री)होंगे। शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं नवाचार तथा शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के हित पर चर्चा होगी ।शिक्षा के विकास के संदर्भ में प्रस्ताव पारित कर सम्मेलन के दूसरे दिन चर्चा करके प्रदेश को भेजे जाएंगे।