बीकानेर, 26 नवंबर। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार बीकानेर आने पर खाजूवाला विधायक श्री गोविंदराम मेघवाल का भव्य अभिनंदन किया गया। कीतासार में जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही अनेक लोगों ने आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री मेघवाल के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। कीतासर में उरमूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़, किशन खिलेरी, सरपंच भंवर लाल पूनिया, महेश लेघा ने माला पहना कर मंत्री का स्वागत सत्कार का सिलसिला शुरू किया। स्वागत सम्मान का यह क्रम श्रीडूंगरगढ़, बेनीसर, लखासर, जोधासर, सेरूणा, गुसाईसर, नौरंगदेसर, रायसर सहित दर्जनों स्थानों पर चला, जहां अनेक लोगों द्वारा मंत्री श्री मेघवाल का स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर समर्थकों ने पटाखे जलाकर खुशियां मनाई तथा एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
इस अवसर पर पूगल पंचायत समिति के प्रधान गौरव चौहान, जिला परिषद सदस्य सरिता मेघवाल, उपनिदेशक (सांख्यिकी) रमेश व्यास आदि साथ रहे। सेरूणा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री गिरधारी महिया ने मंत्री श्री मेघवाल का साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गत तीन वर्षों में बीकानेर के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखा गया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में किए गए कोरोना प्रबंधन की सराहना देशभर में हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने मंत्री बनाकर उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरेंगे तथा जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।
सर्किट हाउस तक चला सिलसिला
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल के स्वागत का सिलसिला शहरी सीमा में प्रवेश से लेकर सर्किट हाउस पहुंचने तक रहा। शहरी सीमा में अनेक लोगों ने मंत्री का अभिनंदन किया। सर्किट हाउस पहुंचने पर नोखा नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीनारायण झंवर, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लाल चंद आसोपा, महेंद्र गहलोत, शब्बीर अहमद, आजम खान, हारून राठौड़, विमल भाटी, रामनिवास कूकणा, राहुल जादूसंगत, सहित सैंकड़ों लोगों ने मंत्री का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि उनका दरवाजा आमजन के लिए हमेशा खुला रहेगा। आमजन की समस्याओं का समाधान तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी इस पूर्व उन्होंने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
तीन दिन विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल शनिवार को बीकानेर स्थित फार्म हाउस में जनसुनवाई करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री मेघवाल रविवार को प्रातः 9.30 बीकानेर से रवाना होकर 10 बजे शोभासर पहुंचेंगे और स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार 10:30 बजे बदरासर, 11 बजे भरूफाटा, 11.30 बजे जालवाली, दोपहर 12 बजे करणीसर,12.30 बजे 682 आरडी, दोपहर 1 बजे पूगल, 2 बजे एडीएम फाटा, 2.30 बजे माधोडिग्गी तथा 3 बजे खाजूवाला में आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे। मंत्री श्री मेघवाल दोपहर 3.30 बजे खाजूवाला पंचायत समिति सभागार में बैठक लेंगे। तत्पश्चात 4.30 बजे दंतोर मंडी एवं सांय 5.30 बजे गंगाजली में स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री मेघवाल रात्रि विश्राम पूगल निवास में करेंगे।