बीकानेर , 28 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष्र श्री गोविंदसिंह डोटासरा ने राज्य में पंचायत चुनावों को लेकर विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त किये । बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को अनूपगढ़ विधानसभा देहात जिला अध्यक्ष महेंद्र गहलोत को टोडाभीम विधानसभा और शहर प्रवक्ता पार्षद नितिन वत्सस को सादुलशहर विधानसभा का पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर बीकानेर जिले के कांग्रेसजनों ने तीनों नियुक्त पर्यवेक्षकों को बधाईया देते हुए शुभकामनाये प्रेषित की साथ ही आलाकमान का ह्रदय से आभार भी व्यक्त किया |
आभार और शुभकामनाये देने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, ललित तेजस्वी, जावेद परिहार, रवि पुरोहित, मनोज किराडू,शिव गहलोत, राहुल जादुसांगत, डॉ पीके सरीन, अमित सोलंकी, चित्रेश गहलोत, सहित पार्षदों ने और कांग्रेसजनों ने मुँह मीठा करवाकर आभार ज्ञापित किया