शिक्षा मंत्री ने पुष्करणा भवन में किया सामुदायिक हॉल और रसोई निर्माण कार्य का शिलान्यास

0
148

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 18 मार्च। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने पुष्करणा भवन में विधायक निधि से बनाए जाने वाले सामुदायिक हॉल और रसोई निर्माण कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया। इन कार्यों पर बीस लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि यह सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण स्थान है। इसके विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा आवश्यकता के अनुसार और राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवा प्रशासनिक परीक्षाओं में सफल हों, इसके मद्देनजर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि इनका आयोजन पुष्करणा भवन में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थान का अधिकतम उपयोग समाज के हित में हो, इसकी योजना बनाई जाए।


पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने भवन के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में नू महाराज, एड. ओम भादाणी, अनिल कल्ला, महेश व्यास, पुष्करणा भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम देराश्री, सचिव राकेश कल्ला, सुशील ओझा, शिवकुमार बिस्सा, मदनगोपाल, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, कुंदन व्यास, कमल कल्ला, केशव पुरोहित, श्रवण कुमार पुरोहित और विजय कुमार हर्ष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here