बीकानेर 28 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला बीकानेर द्वारा आज मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर माजिद कमांडो का बीकानेर आगमन पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया डॉ माजिद ने मोर्चा को मंडल एवं बूथ स्तर पर संगठन संगठनिक सहित से मजबूत बनाने का आव्हान कर कहा कि आगामी समय मैं प्रदेश में भाजपा सरकार बनाना तय हैं कांग्रेस ने केवल अल्पसंख्यक को छलावा देकर उनके वोटों की ताकत से सत्ता तो प्राप्त की मगर कोई भागीदारी अल्पसंख्यकयों के लिए सुनिश्चित नहीं कि भाजपा की प्रदेश की सरकार ने अल्पसंख्यकों के साथ सदैव न्याय किया है जो राजस्थान के अल्पसंख्यक वर्ग बखूबी जानते हैं इस अवसर पर मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज अली भाटी,प्रदेश मंत्री मोहम्मद रमजान अब्बासी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फारुख पठान वह अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सानू अली, मोहम्मद हुसैन डार,इमरान समेजा,सिकंदर भाटी,वाजिद शेख बाबर उल्ला पठान,अकरम खान, अमरदीन भुट्टो, महबूब नूरानी, अजहरुद्दीन समेजा, बिलाल भाई,सलीम सोलंकी,ज़ाकिर भाई, रवीश भाई व इंसाफ भाई सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।