पुष्करणा महाकुम्भ -2023 का हुआ आगाज
टुडे राजस्थान न्यूज़( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 20 मार्च । उत्तराखंड के पूर्व केबिनेट मन्त्री डॉ. नन्द किशोर पुरोहित कि अध्यक्षता मे कमांडो जिम के प्रांगण मे पुष्करणा महाकुम्भ 2023 के पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भादाणी समाज के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भादाणी व विशिष्ठ अथिति के रूप मे पूर्व प्रासद गिरिराज जोशी कि उपस्थिती मे पूर्ण हुवा। 9 मार्च कों होने वाले पुष्करणा महाकुम्भ कों लेकर गोपाल जी व्यास ने कहा कि पुष्कराणा समाज कि एकता कों लेकर सभी भाई बंधुओ से आग्रह किया कि सभी समाज के एक जुट होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करे, ताकि सामाजिक स्तर पर पुष्करणा समाज एक दूसरे के लिए सहयोगी बन सके।

कार्यक्रम मे उपस्थित शहर के गणमान्य जिनमे अशोक भादाणी (कमांडो ), राजेश पुरोहित, साहिल बोड़ा, चित्रकार राम कुमार भादाणी, शिव छगाणी, विक्की भादाणी, कवरलाल भादाणी, मनोज, पियूष, चाँद बिस्सा, रामनाथ व्यास, नवनीत पुरोहित, पीयूष बोहरा, नवल भादाणी, राहुल बोड़ा आदि उपस्थित रहे.। राम कुमार भादाणी ने सभी कों धन्यवाद देते हुवे कहा कि सभी बीकानेर मे होने वाले “छोटी काशी ” मे एक सब के लिए सब एक के लिए होना आज के युवा के लिए भविष्य अति आवश्यक है।