उर्स ए फरीदी व आमद ए रमज़ान के मौके पर आज रात होगा जलसा
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 21 मार्च । क़ारी मोहम्मद असगर फरीदी इमाम जामा मस्जिद ओर मुस्लिम यूथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज मंगलवार रात मंगलवार रात बाद नमाज़ ए ईशा मीट मार्केट रोड़, मोहल्ला कस्साबान में उर्स ए फरीदी व आमद ए माहे रमज़ान के मौके पर इंटरनेशनल स्कॉलर हुजूर ताजूल उलमा सैयद मोहम्मद नूरानी मियां अशरफी उल जिलानी ( किछौछा शरीफ,UP) का बयान और तकरीर होगी। हजरत का खिताब लंदन अफ्रीका जांबिया मॉरीशस बांग्लादेश कनाडा वेस्ट इंडीज दुबई सहित दुनिया के अनेक मुल्कों में सुना जाता है
जसलसे में क़ारी मोहम्मद असगर फरीदी इमाम जामा मस्जिद, हाफिज़ो क़ारी नौशाद अहमद क़ादरी, मोईनुद्दीन जामी, शामिल होंगे।
