आर्य समाज स्थापना दिवस पर वैदिक हवन एवं सत्संग
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर से 22 मार्च आर्य समाज, रथखाना, परमानन्द बस्ती, बीकानेर में आज आर्य समाज के स्थापना दिवस पर वैदिक यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया।
आर्य समाज, रथाखाना बीकानेर के प्रधान विश्वजीत गौड़ ने बताया कि आज नव वर्ष के इस पावन अवसर एवं आर्य समाज के स्थापना दिवस पर यजमान के रूप में जिला प्रधान बीकानेर आर्य प्रतिनिधि सभा गोर्वधन सिंह चौधरी रहे एवं यज्ञ अधिठाष्ता योगेन्द्र रहे। इस अवसर पर सत्संग का आयोजन हुआ इसमें गुलाब चंद एवं सुर्दशन धमीजा अपने विचार रखे एवं गोर्वधन सिंह ने आर्य समाज के विस्तार एवं प्रसार पर चर्चा की।
गोवर्धन सिंह ने बताया कि आर्य समाज का वैदिक प्रचार प्रसार रथ पिछले एक सप्ताह से श्री कोलायत तहसील के गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी घूम कर आर्य समाज के संदेशों का प्रचार एवं प्रसार कर रहा है। इस अवसर पर गाढ़वाला व पलाना गावों के साथ साथ में बीकानेर शहर में विभिन्न स्थानों पर भी आयोजन किये गये।
आर्य रथ पर प्रचारक चेतनान्द, भजन गायक ओमप्रकाश व तबला वादक राजू ।
