बीकानेर 28 नवंबर । श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती जो कि 22 दिसंबर को जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस हीरक जयंती समारोह में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता निभाने हेतु श्री क्षत्रिय युवक संघ के युवकों ने बाड़मेर से एक वाहन रैली का शुभारंभ किया जो कि राजस्थान के विभिन्न शहरों और गांवों में होती हुई लोगों को जयपुर में होने वाले हीरक जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आने हेतु प्रेरित करेंगी ।
यह रैली आज बीकानेर में दोपहर 1:00 बजे अपने साजो सामान के साथ पहुंची जिसमें श्री क्षत्रिय युवक संघ के बीकानेर के तकरीबन 250 युवाओं ने रैली का स्वागत किया तथा उस रैली को साथ तकरीबन 200 युवा मोटरसाइकिल को वाहन रैली के रूप में उनके साथ साथ बीकानेर से प्रस्थान किया ।
इस रैली के स्वागत में श्री क्षत्रिय युवक संघ के रेवंत सिंह जाखासर नवीन सिंह तंवर , ईश्वर सिंह चनाना कर्नल मोहन सिंह , करण प्रताप सिंह सिसोदिया प्रदीप सिंह चौहान भंवर सिंह ऊदट ओंकार सिंह मोरखाना नरेंद्र सिंह तोमर हणु सिंह प्रेम सिंह खारा वह बीकानेर के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के साथ युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।