बीकानेर 28 नवंबर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी नया पद संभालने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर जयपुर रोड पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर मदन गोपाल नारायण झावर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद शब्बीर अहमद आजम खान अनवर अजमेरी सलीम चोबदार इमरान लोधी हाजी खान नासिर शहजाद अमजद अब्बासी महबूब रंगरेज अकबर खान पार्षद अब्दुल वाहिद नंदलाल जावा महेंद्र मनोज कुमार आदि हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।