बीकानेर ,29 नवंबर। वार्ड नम्बर 53 भुट्टा बास मस्जिद के पास केम्प का आयोजन किया गया ।
शहर जिला कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि आज covid19 वेक्सिनेशन डे के रूप केम्प में सेवा दी तथा आमजन को जागरूक किया इस मौके पर पार्षद शहजाद भुट्टा ने कहा कि हमे इस लड़ाई को मिलकर लड़ना और कोराना को भगाना है ।
इंडियन यूथ पावर के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ भुट्टा ने कहा कि मेडिकल टीम ने अच्छा काम किया हमे युवाओं को जागरूक कर घर घर यह सन्देश देना है इसको टीकाकरण अभियान में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवे इस मौके लोदरा ने मेडिकल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ऐसे केम्प के आयोजन सभी वार्डो करे cmho आफिस के डॉ संजय खान की टीम के वर्क को सराहा ।
मेडिकल टीम में डॉ संजय खान, सलमान पठान, प्रदीप सिंह, आशुतोष गॉड, राहुल बारिया ने वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान किया
इस मौके पर अब्दुल रहमान लोदरा, पार्षद शहजाद, हजारी खान, सिकन्दर पठान , हक भुट्टा आदि उपस्थित थे ।