बीकानेर ,30 नवम्बर, उना, हिमाचल प्रेदश के इन्दिरा गाँधी स्टेडियम नांगल उना में 31वीं सबजूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका
खो-खो प्रतियोगिता,2021-22 दिनांक 27.11 से 01.12.2021 तक आयोजित की जा रही है उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिका टीम ने विदर्भा को 2 अकों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया और सेमीफाइनल में पंजाब से 4 अकों से हारकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है । बालिका टीम में कोमल सैनी कप्तान, निशा, गरिमा, मोनिका, पिंकी. सुमन,आरती, पलक शीला मोनिका रूपेन्द्र और तमन्ना टीम प्रभारी श्री भागीरथ मल सैनी टीम कोच श्रीमती कमला, ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया । बालक एवं बालिका टीम के साथ सहायक कोच के रूप में श्री कैलाश गट्टानी, पूर्व राष्ट्रीय स्तर के
खिलाड़ी ने खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों बताई।
राजस्थान टीम के बालक वर्ग की टीम ने अन्तिम आठ के कड़े मुकाबले में कर्नाटक से 2 अंकों पराजित होकर प्रतियोगिता में 5वें स्थान पर सन्तोष करना पड़ा । बालक टीम में इन्द्रराज, केशव, किशन गुर्जर, देवराज, मोहित महावर,आर्यन, ईशान्त महावर, गंगन कुमावत, हिमांशु, यदुवेन्द्र सिंह, हेमन्त, नवीन कुमार टीम प्रभारी श्री ओम प्रकश राठौड़ एवं टीम प्रशिक्षक श्री मोहम्मद हसन खॉ . गैम्स बॉय राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् सवाईमानसिंह स्टेडियम, जयपुर ने राजस्थान
का प्रतिनिधित्व किया। राजस्थान के खो-खो के इतिहास में राजस्थान की 14 वर्ष की बालिकाओं ने इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया और प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने एवं राजस्थान के बालक वर्ग की टीम का 5वांस्थान प्राप्त करने पर राजस्थान खो-खो संघ के अध्यक्ष श्री भंवर सिंह पलाड़ा, चैयरमैन श्री राजेश भार्गव, खो खो के अंतरराष्ट्रीय अंपायर डॉ. असगर अली चेयरमैन मार्गदर्शन दे रहे हैं।