बीकानेर,02 दिसंबर। बालसंत द्वारा संयोजित पौधवितरण से मनोहर लाल नरेंद्र कुमार भाटी परिवार मे कन्या विवाह पर प्रयावरण संदेश की रही धूम।
“मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में बीकानेर व आसपास के गांवो की स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौध वितरण शहर व गाँव के अनेकों शादी समारोह स्थल में पंहुचकर वर वधूपक्ष व बारातियों को पोध वितरण हो रहा है।इसी श्रंखला में “आज जस्सुसर गेट स्थित श्वेता भाटी की पुत्री मनोहर लाल भाटी परिवार के विवाह स्थल केशर भवन प्रांगण मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा प्रयावरण संवर्धन के तहत जस्सुसर गेट स्थित केसर भवन वैवाहिक पंडाल में “मनोहरलाल, नरेंद्र कुमार, नत्थू लाल भंवरलाल झंवरीलाल, अशोक, मनोहरलाल भाटी परिवार की बिटिया श्वेता संग योगेश कुमार सोलंकी के विवाह की परिणय स्थल” पर मनोहरलाल नरेंद्र कुमार झंवरीलाल भाटी परिवार के साथ 108 पौध भेंट किये गये”। बालसंत श्री छैलविहारी महाराज द्वारा बेटियों के विवाह पर शगुन स्वरूप कन्या विवाह में २१०० रुपये व साडी़ के साथ पौध भेंट कर जीवन में वधूपक्ष श्वेता भाटी परिवार को सदैव मानव जीवन के शुद्ध जलवायु प्रयावरण हितार्थ मे प्रयावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया।संस्थान द्वारा नित्य प्रतिदिन पौध वितरण हैतु पौध सहयोगी यजमान बन रहे हैं।जिसके अन्तर्गत दिन मे स्कूलों में और रात्रि में विवाह मंडप भवनों मे पोध वितरण किया जाता है। आज गैंदा फूल हरसिंगार चांदनी रातरानी कनेर के फुलो के पौधवितरण सहयोगी नया शहर सुथारान समाजसेवी दयालचंन्द छड़िया,व नरेंद्र कुमार भाटी, नत्थूलाल भाटी व झंवरीलाल भाटी “आज के पौधवितरण मे सहयोगी बने। प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौधवितरण महायात्रा रोजाना एक सरकारी व प्राईवेट स्कूल व एक विवाह समारोह स्थल पर नित्य पोध वितरण किये जा रहे हैं।पौधवितरण सेवाश्रम कार्य में हरिकिशन नागल,
देवकिशन गैपाल ओमप्रकाश ,नवरत्न धामू,रमेश सोलंकी,
राजेश सोनी,अशोक नरेंद्र भाटी,नंदिनी सीमा पुरोहित,नितेश आसदेव,आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।