बीकानेर,02 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष यशपाल गहलोत का गुरुवार को पीसीसी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। इस दौरान पार्षद शिव शंकर बिस्सा, आनंद सिंह सोढा, अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश संयोजक ऋषि कुमार व्यास तथा राजेश किराडू मौजूद रहे।
पीसीसी के पूर्व सचिव किराडू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत के नाम पर लगातार तीसरी बार मुहर लगाकर आम कार्यकर्ता का विश्वास जीता है। पार्टी को यशपाल के अनुभव का लाभ मिलेगा।
पार्षद शिव शंकर बिस्सा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने के पक्षधर रहे हैं। इस निर्णय से युवाओं में पार्टी के प्रति के लिए काम करने की इच्छा शक्ति में वृद्धि होगी।
अशोक घर गहलोत फैंस क्लब के संयोजक ऋषि कुमार व्यास ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है तथा पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालों को लगातार अवसर देती है।