अल्पसंखयक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू
बीकानेर, 2 दिसंबर। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केंद्रीय प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजना के तहत अल्पसंखयक समुदाय विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मेरिट कम मींस एंड पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों की जांच कर अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन पत्र स्क्रूटनी की प्रक्रिया पोर्टल पर स्वतः ही बंद हो जाएगी।