बीकानेर,04 दिसम्बर। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में रविवार को जयपुर में आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर से भी सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में जेआरसीसी कैंपस, सीतापुरा औद्योगिक नगर, टोंक रोड में आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन में बीकानेर शहर से लगभग 500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं में नगर निगम महापौर, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी, पूर्व महापौर, उपमहापौर, वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, सहकारिता प्रकोष्ठ से जुड़े वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी एवं अन्य अपेक्षित कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
सिंह ने बताया कि शहर भाजपा कार्यकर्ता शनिवार एवं रविवार को बड़े जोश और उत्साह के साथ निजी वाहनों द्वारा सामूहिक रूप से बीकानेर से रवाना होकर जयपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे