कुम्हार समाज ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

0
235

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 18 मई । कुम्हार परिवार की कृषि भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से किए गए हमले के विरोध में तथा भूमाफियाओं के साथ मिली भगत करने वाले पुलिस अधिकारीयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर कुम्हार समाज प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
*कुम्हार परिवार की चकगर्बी कानासर स्थित पुस्तैनी कृषि भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से किए गए हमले के विरोध में तथा भूमाफियाओं के साथ मिली भगत करने वाले पुलिस अधिकारीयों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर कुम्हार समाज भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।


एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि कुम्हार समाज के समाज सेवी लक्ष्मण राम कुम्हार और उनके भाइयों और परिवार के सदस्यों के नाम बीछवाल थाना अंतर्गत कानासर चखरबी क्षेत्र में 190 बीघा कृषि भूमि स्थित है। जिस पर वह चार पीढ़ियों से फसल कास्त कर रहे हैं इस कृषि भूमि पर हरियाणा के रहने वाले जय भगवान जाट और मोहन बनिया सहित कुछ अन्य व्यक्तियों ने स्थानीय भू माफियाओं और अपराधिक प्रवृति के लोगो और पुलिस के साथ मिलीभगत कर इनके खेत पर बार-बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है समाज के लोग जब उन अपराधियों के विरुद्ध पुलिस थाने जाकर कार्यवाही करने का निवेदन करते हैं तो पुलिस उल्टा इन्हे डांट कर और डरा धमका कर बाहर निकल देती है।
भू माफिया जबरदस्ती इन गरीब किसानो से जमीन छीनना चाहते हैं और पुलिस उन का पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है। समाज के लोगो ने आज भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन तत्वाधान में तथा कुम्हार महासभा के सहयोग से प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा है। एडिसनल अधीक्षक ने आश्वाशन दिया की उन भू माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, तथा इन अपराधियों से साठ गांठ करने वाले पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीपीएचओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसन संवाल ने कहा की भूमाफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही की गई तो कुम्हार समाज उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।


राम लाल भाभरिया ने कहा की भू माफियाओं पर नकेल नही कसी गई तो वो एक दिन समस्त भूमि को निगल जायेंगे।
पीड़ित लक्ष्मण राम कुम्हार ने बताया कि 17 मई को वह अपने खेत में अस्थाई कमरा बना रहा था इतने में जय भगवान जाट, मोहन बानिया सहित चार पांच गाड़ियों में सवार होकर 25- 30 गुंडे उनके खेत पर आए आते ही उन्होंने हम पर और खेत में उपस्थित हमारे परिवार की महिलाओं पर डंडों लातों घुशो से मारपीट शुरू कर दी तथा बंदूके निकाल कर हवा में फायर किया कहा कि यहां से चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे जब हम ने पुलिस को खबर की तो पुलिस के कर्मचारियों आए उनके हाथ में बड़े-बड़े डंडे थे और उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया कहा यहां से चले जाओ यह जमीन इन लोगो को सौंप दो, नही तो जेल में डाल देंगे और आरएसी को बुलाकर तुम्हे पिटवा देंगे।


प्रदर्शन करने वालों में पीड़ित परिवार के लक्ष्मण लाल गेघर,हवलदार लूणाराम गेधर, कालू राम गेधर, ओम प्रकाश गेधर, बीपीएचओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कीशन सवाल, त्रिलोक चंद कुमावत,श्री कुम्हार महासभा अध्यक्ष रामलाल भोभरिया, अशुराम बोबरवाल,बंशी लाल मंगलाव कानासर सरपंच भगवान राम चांदोरा, बादनू सरपंच प्रतिनिधि मालाराम नागा,भंवर लाल नागा, पप्पू राम लखेसर, प्रेम किशन गेदर,सोहन लाल, चांदी राम गुरीया,देवकिशन सोखल, बस्ती राम मंगलाव,गिरधारी राम गुरिया, नारायण दास मंगलाव, आशु राम खुडिया, मनोज लिंबा,गणेश भूटिया , रेवतराम साड़ी वाल, सुंदरलाल मंगलाव, लक्ष्मण ओस्तवाल, हेमाराम भोभरीया, बाबूलाल गेधर, सहित सुरपूरा,कोलायत खारी रंगापुरा मिठङिया,गजनेर, सागर बड़ी ढाणी छोटी ढाणी और बीकानेर जिले के सैकड़ों महिलाएं एवम् पुरुष सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।