![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 31 मई । आज स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने किया। इस अवसर पर खेल प्रभारी रामकुमार पुरोहित,कोच जेपी रंगा सहयोगी कोच दुर्गाशंकर व्यास,सदन पुष्करणा,नारायण बसे और शिविर संचालन के सहयोगी उम्मेद रंगा और गौरव पुरोहित भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।यह शिविर रोजाना दो सत्रों में सुबह शाम आयोजित होगा जिसमे विभाग की तरफ से रोजाना खिलाड़ियों को अल्पाहार भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर अनिल बोड़ा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अनुसाशन के साथ रोजाना मैदान में आने का सभी खिलाड़ियों को कहा।इस अवसर पर रामकुमार ने भी सभी खिलाड़ियों को नियमित आने के लिए कहा। इस शिविर का प्रभार एम एम विद्यालय को दिया गया है।रोजाना शिविर का निरीक्षण किया जाएगा तथा विभाग के नियमानुसार खिलाड़ियों को टी शर्ट आदि भी प्रदान की जायेगी।शिविर का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल के प्रतिभाशाली नन्हे खिलाड़ियों को तराशना हे।शिविर के दौरान रोजाना दोनों सत्रों में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।