![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता भाग लेने के लिए दिल्ली हुए रवाना
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 04 जून । दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चीफ डी मिशन सुनील कुमार बोड़ा ने योगा टीम को रवाना किया। बोड़ा ने बताया 13खेलों का आयोजन हो रहा है कोरोना के लम्बे समय बाद एसजीएफआई टूर्नामेंट करा रहा हे राजस्थान के करीब 200छात्र ओर अधिकारी हिस्सा ले रहे है बोड़ा ने विश्वास दिलाया हमारे खिलाड़ी निश्चित पदक लाएंगे शाला प्रधान राजेश रंगा ने धन्यवाद दीया विनोद कल्ला भुवनेश पुरोहित ने सहयोग किया।