![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
तन-मन को स्वस्थ रहने की गारंटी देता है योग- योग गुरू शर्मा
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 04 जून । महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में सुबह 6 से 7 बजे तक विषाल निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह के खूबसूरत मौसम में शहर के सैंकड़ों की तादाद में युवक-युवतियां, बच्चे, महिलाओं एवं द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में योग साधकों को दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न यौगिक क्रियाओं, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार एवं संगीतमय मेडिटेशन का सामूहिक अभ्यास करवाकर उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि इस बार 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ के सिद्धांत पर वन हेल्थ वन वर्ल्ड पर आधारित रहेगी, जिसके तहत योग दिवस के प्रोटोकाॅल का पूर्वाभ्यास योग साधकों एवं आमजन को नियमित करवाया जा रहा है साथ ही बताया कि तन-मन को स्वस्थ रहने की गारंटी योग हमें प्रदान करता है।
डाॅ. अमित पुरोहित ने बताया कि आने वाले समय में योग जागरूकता रैली, योग प्रतियोगिता एवं जन-जागरूकता के लिए योग के नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किये जाएंगे ताकि स्वस्थ बीकाणा के संकल्प को सिद्ध किया जा सके।
योग संचालक नन्दलाल शर्मा एवं वरिष्ठ योग शिक्षक कन्हैयालाल सुथार ने योग साधकों को मधुमेह निवारण, डिप्रेषन दूर करने, अस्थमा, हाईपरटेंशन, थायराइड आदि रोगों से निवारण संबंधी योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाकर घरेलू उपचार की भी जानकारी दी। शिविर में प्रहलाद चौधरी, रामेश्वरलाल चैधरी, हेतराम, विमला देवी, भंवरी देवी, राजकुमारी शर्मा, आशीष शर्मा, संजय बारूपाल, किशन व्यास, प्रदीप दैया, गोविंद ओझा, आनंद देरासरी, सूरज राजपुरोहित, दिव्यांशु पुरोहित, रविप्रकाश, सुनील स्वामी, भवानी स्वामी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
योग संचालक नन्दलाल शर्मा एवं वरिष्ठ योग शिक्षक कन्हैयालाल सुथार ने योग साधकों को मधुमेह निवारण, डिप्रेषन दूर करने, अस्थमा, हाईपरटेंशन, थायराइड आदि रोगों से निवारण संबंधी योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाकर घरेलू उपचार की भी जानकारी दी। शिविर में प्रहलाद चौधरी, रामेश्वरलाल चैधरी, हेतराम, विमला देवी, भंवरी देवी, राजकुमारी शर्मा, आशीष शर्मा, संजय बारूपाल, किशन व्यास, प्रदीप दैया, गोविंद ओझा, आनंद देरासरी, सूरज राजपुरोहित, दिव्यांशु पुरोहित, रविप्रकाश, सुनील स्वामी, भवानी स्वामी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।