![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कार्यालय सयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग बीकानेर, गोगागेट परिसर में आज प्रदूषण बंद करो और जीना शुरू करो ।
प्रदूषण रोको, प्रकृति की रक्षा करो। शकील अहमद ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आज डॉ वीरेंद्र नेत्रा,संयुक्त निदेशक पशु पालन बीकानेर अपने कार्यालय स्टाफ के साथ पोधा रोपण का कार्य किया गया जिसमें डॉक्टर कमल व्यास, डॉक्टर राजेंद्र स्वामी, डॉक्टर अनिल दाधीच, डॉक्टर नईमुद्दीन पवार, डॉ नरेश शर्मा, डॉक्टर शशिकांत, गोपाल सिंह नाथावत, शकील अहमद, पदम सिंह, करणी सिंह, मनोज कुमार, करण सिरोही, फैयाज़ मोहमद, और पूर्ण सिंह, मनमोहन, जसवंत, पुष्पेंद्र,रमेश नायक, भैरू छगाणी, विष्णु , नागरिक सुरक्षा के स्वय सेवक नरेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह,राजेश जनागल आदि ने सहयोग किया।