![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
आचार्य चंदन मुनि महाराज के 101 वे दीक्षा शताब्दी दिवस पर अर्हम आश्रम में लगी धर्म ध्यान की झड़ी
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 जून। अध्यात्म योगी आचार्य श्री चंदन मुनि महाराज के 101 वें शताब्दी दीक्षा दिवस पर डॉक्टर घेवरचंद छाजेड़ ने कहा की आत्मा सनातन है चंदन मुनि ने योग का राजमार्ग प्रशस्त किया उन्होंने जंहा दया वहा धर्म जंहां अहिंसा वहा अधर्म की बात कही ।
संघ प्रवृतिनी साध्वी उषा कुमारी ने कहा की साधना के सर्वोच्च शिखर को प्राप्त करने वाले विरले संत थे । विभिन्न भाषाओं के विद्वान संयम साधना तपस्या के मार्ग पर अग्रसर रहते हुए अनेक काव्यों के रचनाकार थे साध्वी श्री ने आत्मा को देखने की बात कही ।
इस दौरान ज्ञान के चक्षु खोलती पुस्तक ज्ञान प्रकाश दर्शन प्रकाश व कलेंडर का विमोचन डॉक्टर घेवर चंद छाजेड़ , हनुमान बोथरा, अध्यक्ष डी सी सुराना , सचिव अमर चंद बोरड,विमल कोटेचा द्वारा किया गया कार्यक्रम संयोजन शंकर आकाश ने किया ।
त्रिदिवसीय आयोजन गुरु पूजन ,जैन मंदिर में पूजा ,भक्ति संध्या व महाप्रयाण दिवस पर देश प्रदेश से अनेक लोगो ने भाग लिया व गीतिका संगान से भाव प्रस्तुत किए। उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।